पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी की हर कोई कर रहा है खूब तारीफ।
CITYMIRRORS-NEWS-25.05.17 को पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद द्वारा सुबह से लेकर शाम तक चले विशेष चैकिग अभियान की शहरवासियों ने जमकर तारीफ की है। गुरुवार को दिनभर चले इस अभियान को लेकर सड़क के कई चौराहों पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी। कई चौक पर तो चालान कटवाने के लिए लाेगों की अच्छी खासी भीड़ दिखाइ दी। शहर में पहली बार चले इस तरह के अभियान की लोगों ने खूब तारीफ की है। इस चैकिंग की हर जगह चर्चा हो रही है। और हर कोई बस पुलिस कमिश्नर की तारीफ कर रहा है। शहर के समाजसेवी जगबीर सिंह तेवतियां ने कहा कि चेकिंग तो कई बार देखी है लेकिन इस तरह सुबह से लेकर शाम तक चैकिंग वो भी हर जगह पर चेकिंग इसके लिए ट्रैफिक पुलिस व अन्य पुलिस अधिकारी और विशेषतौर पर पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरेशी बधाई के पात्र है। चैकिंग के दौरान महेश भाटिया ने कहा कि इस तरह का अभियान काबिले तारीफ है। लेकिन इस तरह के अभियान एक बार नहीं बल्कि हर हफ्ते होने चाहिए। वहीं मोनिका सचदेवा ने कहा कि वह सुबह सेक्टर21 डी और ए की रोड से गुजरी तो चैकिंग हो रही थी । अौर अब दोपहर के तीन बजे है। और रेलवे रोड पर भी देखा तो चैकिंग हो रही थी । मेरे भी कागज चेक किए गए । अगर पुलिस ऐसे ही अर्लट रहेंगी ,तो एक तरफ जहां क्राइम मे कमी आएगी वहीं लोगों मै पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। सेक्टर-21ए डब्ल्यूसीआरए के प्रधान गजराज नागर ने कहा कि मै खुद दोपहर के समय बाई पास रोड से गुजर रहा था तो देखा की पुलिस कमिश्नर साहब खुद चैकिंग का मुआयना करते हुए दिखाई दिए । वो भी इतनी धूप में इस तरह की चैकिंग हफ्ते में एक बार तो जरुर होनी चाहिए । इससे नियमों को तोड़ने वालों में भय बना रहेंगा।लोग नियमों का पालन करेंगे। क्राइम पर भी लगाम लगेगी। पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी के इस अभियान की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।