भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा द्वारा परिवार मिलन एवम तीज महोत्सव
CITYMIRRORS-NEWS-भारत विकास परिषद, फरीदाबाद शाखा द्वारा परिवार मिलन एवम तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिषद के लगभग 95 परिवारो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में परिषद परिवार की महिलाओं एवं बच्चो ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर तीज महोत्सव को काफी रोमांचक बनाया जिसकी सभी ने काफी प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सर्वश्री एस.एन.बंसल प्रान्तीय अध्यक्ष, अनिल मोहन मंगला प्रांतीय महासचिव, अरूण सर्राफ प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, जिला सचिव गौरव गुप्ता, देवेन्द्र अग्रवाल देबू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियो ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्जविलत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्वश्री एस.एन.बंसल प्रान्तीय अध्यक्ष, अनिल मोहन मंगला प्रांतीय महासचिव, अरूण सर्राफ प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, जिला सचिव गौरव गुप्ता, देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने अपने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत एक सर्व धर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम से मनाया जाता है और सभी धर्मो के पर्वो का महत्व भी होता है। उन्होने कहा कि हरियाली तीज हमारी संस्कृति का प्रतीक है।
इस अवसर पर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तैयार किये गये सामानो राखी, बन्दनवार, फाईल कवर, शगुन लिफाफे, डिब्बे, पैन्सिल बाक्स आदि का स्टाल भी लगाया गया जिसकी आये हुए अतिथियों एवं मेहमानो ने काफी प्रशंसा की।मंच संचालन करते हुए श्रीमती रेनू गर्ग एवं कुं गुजन बंसल ने अपने सुंदर वक्तव्य से सभी का मन मोहा। कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रमोद टिबडेवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में फरीदाबाद अन्य छ शाखाओं के समस्त पदाधिकारियों ने सपरिवार हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम की शोभा बढाई जिसके लिए हम सभी का आभार व धन्यवाद जताते है।इस कार्यक्रम में सर्वश्री दिनेश अग्रवाल, डा. ललित अग्रवाल, श्री अशोक गोयल, डा. सुनील गर्ग, सी ए सुधीर चौधरी, संतोष अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल देबू, अजय अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अशोक जोशी, एस के गर्ग, दिनेश गुप्ता, दिनेश गर्ग, शिव कुमार तुल्सीयान, वाई के माहेश्वरी, पीयूष गर्ग सहित महिला संयोजकों में रेनू गर्ग, संतोष गर्ग, अलका गोयल, मीना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, ऊषा टिबडेवाल, सीमा सर्राफ, निशा अग्रवाल, गीता अग्रवाल, नीरजा बंसल, कमलेश माहेश्वरी, अंकिता गुप्ता, रेनू अग्रवाल, रश्मि गर्ग, करूण गर्ग, आरती अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल सहित अन्य महिलाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम के अंत में प्रमोद कुमार टिबडेवाल ने आये हुए सभी अतिथियों व सदस्यों का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया।