फरीदाबाद में 20 दिन में हुई छठी हत्या। फोटो पत्रकार के बेटे की चाकुओं से गोद कर की हत्या। पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा।
Citymirrors.in-पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद फरीदाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अपराधी चुपचाप बैठने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज दिन दहाड़े फरीदाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार डाला। मृतक फरीदाबाद के बहुत सीनियर पत्रकार का बेटा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वही पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है। घटनास्थल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनके पुलिस जांच कर रही है। खून में लथपथ पड़ा यह युवक विनय है जो फरीदाबाद के एक सीनियर पत्रकार संजय शर्मा का बेटा था। विनय अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 3 में टैगोर स्कूल के पास किसी से मिलने गया था। अभी स्कूल के पास में खड़ा ही था कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकुओं से विनय के शरीर पर इतने हमले किए गए की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी की माने तो पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 3 में टैगोर स्कूल के पास विनय नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। एसीपी की मानें तो पांच बदमाशों के इस हत्याकांड में नाम लिखवाए गए हैं। के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसीपी की मानें तो मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है।करीब 2 साल पहले झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों पक्षों में बाद में फैसला भी हो गया था।