फरीदाबाद में भी चोटी कटने का मामला सामने आया, कई लोगों नेे घर के बाहर नींबू,हरीमिर्च,लहसुन ,प्याज और नीम के पेड़ की डाली लगा ली है।
CITYMIRRORS-NEWS-चुटिया कटने के मामलों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। रोजाना एक के बाद एक घटने वाली उक्त घटनाओं ने महिलाओं के साथ साथ पुरुषों की भी नींद उड़ा दी है। लोग अब चोटी काटने वाले को भूत और चुड़ैल मानने लगे है। । इस भूत और चुड़ैल से बचने के लिए लोगों ने अब अपने घर के बाहर नींबू, हरीमिर्च ,लहसुन ,प्याज और नीम के पेड़ की डाली लगा ली है। वहीँ घरों के बाहर मेहँदी ,हल्दी और काली स्याही के छापे भी लगाने शुरू कर दिए हैं।घर के बाहर या दुकान के बाहर आपने अक्सर नीबू और हरी मिर्च टांगे देखा होगा। इसके पीछे उनका मानना होता है की ऐसा करने से उनके ऊपर शनि की कुदृष्टि नहीं पड़ती। लेकिन अब महिलाओ के लगातार बाल कटने की घटना से महीलायें ही नहीं उनका पूरा परिवार दहशत में है। जिससे बचने के लिए अब वह घर के बाहर नींबू ,हरी मिर्च,लहसुन ,प्याज आदि टांगने लगे है। ऐसा करने वाले लोगो की माने तो लगातार महिलाओ और बच्चियों के चोटियाँ कट रही है। जिससे लोगो में भय बना हुआ है यह नजारा आजकल फरीदाबाद के घरों के बाहर देखा जा सकता है। गुरुवार को फरीदाबाद के एनआइटी पांच स्थित गोल चक्कर के पास गांधी कॉलोनी में एक महिल की शाम के समय चुटिया कट गई। गांधी कॉलोनी निवासी शोभा की चोटी कटने का मामला सामने आया है। शोभा राहुल कॉलोनी के पास एक फैक्ट्री में जॉब करती है। गुरुवार को फैक्ट्री में थी। देवर सन्नी ने बताया कि शोभा शाम 4:30 बजे फैक्ट्री में थी। इस दौरान उसे लगा कि उनके सिर में कोई हाथ फेर रहा है, जिस पर उन्होंने अपनी साथी महिला कर्मी को पास में बैठा लिया। कुछ देर बाद देखा कि चोटी कट गई और वह बेहोश हो गई। बताया जा रहा है फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन उनमें कुछ नजर नहीं आया।