फरीदाबाद भाजपा ज़िला कार्यकारिणी की बैठक जिमखाना क्लब सेक्टर 15 में हुई
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद भाजपा ज़िला कार्यकारिणी की बैठक जिमखाना क्लब सेक्टर 15 में हुई ।इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई , बैठक में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने संबोधित करते हुए आए हुए सभी मुख्य वक्ता और कार्यकर्ताओं का अभार व्यक्त किया। वहीं जिला उपाध्यक्ष मूलचंद मित्तल ने राजनीतिक प्रस्ताव सरकार के कामो की योजनाओ पर रखा जिसका अनुमोदन जिला उपाध्यक्ष मीना पांडे ,राजकुमार वोहरा व वज़ीर सिंह डागर ने किया ।राजीव जेटली प्रदेश सचिव ने पंडित दीनदयाल जी के जीवन पर चर्चा की।आलोक दीप ने GST बिल पर विस्तार से बताया।
भाजपा प्रभारी बहन गार्गी कक्कर ने आगामी कार्यो के लिए तथा आजीवन सहयोग निधि पर चर्चा की तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का कार्येकर्ताओ को संग़ठन व सरकार की नीतियों को जनजन तक पहुचाने का सन्देश दिया ।विधायक मूलचंद शर्मा ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को पब्लिक तक पहुंचाने का आग्रह किया। ।मेयर सुमन बाला सहित कई पार्षदों ने भी हिसा लिया । इस अवसर पर जिला सचिव मदन पुजारा ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी प्रार्ट है जो बिना भेदभाव के हर कार्यकर्ता को पूरा मान सम्माना देती है। इस अवसर पर फरीदाबाद की छः विधानसभाओ के लिये संग़ठन शताब्दी विस्तारक से कार्येकर्ताओ से परिचय मंडल अनुसार करवाया गया । इस बैठक में पूरे जिला संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।