फरीदाबाद में अपराध सर चढ़कर बोल रहा है। धर्मवीर भड़ाना।
Citymirrors.in-शहर में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। पिछले एक हफ्ते में अगर फरीदाबाद की बात करे तो गोली चलने ,चाकू मारने की घटनाए काफी बढ़ गई है। जिसे पुलिस प्रशासन रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। मंगलवार को भी बड़खल विधानसभा के एनआईटी एक मार्किट में फावड़ा सिंह चौक के पास एक प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सरेआम महिला पर एक युवक ने चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। और यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। जिसे लेकर परिवार और स्थानीय लोगो में काफी रोष है। घटनास्थल पर पहुँचे आप पार्टी नेता और सामाजिक कार्यों मैं बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले धर्मवीर भड़ाना ने मीडिया को बताया कि शहर में जंगल राज चल रहा है। सरे आम पुलिस के सामने एक महिला पर हमला हो जाता है और पुलिस देखते रह जाती है। यें क्या हो रहा है। घायल महिला ज्योति को पुलिस के सामने हमला कर घायल कर दिया । जबकि बीजेपी सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , ऐसे बेटी बचेंगी क्या। स्थानीय विधायक कहा है। उनको कोई मतलब नही जनता से, वही बीके हॉस्पिटल में घायल पत्नी ज्योति को लेकर पहुचे संजय ने बताया कि वह एक नंबर 1बी 23 में रहते है उनका अपने भाई से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। आज झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर सुरक्षा के लिहाज से मैंने पुलिस को फ़ोन कर दिया। लेकिन पुलिस के सामने ही मेरे भाई ने मेरी पत्नी पर चाकुओं से हमला कर दिया। मौके पर पुलिस देखती रह गई। इस दौरान मेरे हाथ में फेक्चर भी हो गया। वहीं कोतवाली थाना इंचार्ज ने बताया की उनके संज्ञान में यह मामला आया है। और मामले कि गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया।