फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, अवैध रूप से गर्भपात करती महिला को दबोचा
CITYMIRRORS-NEWS-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से गर्भपात करते एक महिला को दिल्ली से रंगे हाथो पकड़ा है जबकि डॉक्टर वहा से फरार होने में कामयाब रहा । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो फरीदाबाद के सेहतपुर इलाके की रहने वाली ये महिला दिल्ली के एक फर्जी डॉक्टर के साथ मिलकर दिल्ली के मीठा पुर इलाके में अवैध रूप से गर्भपात करती थी।फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज दिल्ली के मीठापुर में अन्तर्राजीय छापा मारकर अवैध रूप से गर्भपात करते एक एक महिला को रंगे हाथो पकड़ा है । डिप्टी सीएमओ और पीएनडीटी टीम की नोडल अधिकारी शशि गांधी के मुताबिक़ सूचना के आधार पर उन्होंने एक फर्जी ग्राहक बनाकर सेहतपुर इलाके की रहने वाली गीता नाम की महिला के पास भेजा। जिसके बाद गीता ने 4 हज़ार रुपए में गर्भपात कराने की बात कही और महिला को लेकर दिल्ली मीठापुर इलाके के ओम मेडीकल सेंटर पर ले गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके बाद वहा छापा मारकर महिला को गर्भपात कराते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया जबकि डॉक्टर भागने में कामयाब रहा । टीम की माने तो आरोपी डॉक्टर फर्जी कागजातों के आधार पर प्रेक्टिस कर रहा था। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस कार्यवाही में जुटी है।