कुदरत के इस उपहार का यदि हम ध्यान रखेगें तो यह संसार सुन्दर बन जाएगा। विपुल गोयल
Citymirrors.in-फरीदाबाद आइएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और गेलन एप्लाइंसेस की और से आइएमटी में रविवार को 2000 पौधे लगाए। गए । पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रुप में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर वर्तमान अध्यक्ष एमएल शर्मा और पूर्व अध्यक्ष पप्पू जीत सिंह सरना, जनरल सक्रेटरी सुभाष चंद्र ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने पीपल का पेड़ लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की । कार्यक्रम में पहुुँचे पृथला विधायक टेकचंद शर्मा ने भी पौधरोपण किया।इस मौके पर आइएमटी में स्थापित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और कर्मचारियों ने ने पौधारोपण किया। इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल जी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती को सुन्दर और बेहतर बनाने का एक ही उपाय है कि हम सब ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। उन्होनें कहा कि कुदरत के इस उपहार का यदि हम ध्यान रखेगें तो यह संसार सुन्दर बन जाएगा और आने वाली पीढिय़ा हमें दुआएं देगीं। उद्योगमंत्री विपुल गोयल जी ने कहा कि पेड़ों से हमें जीवन मिलता है,तो अब उसके प्रति कर्तव्य निभाने की बारी हमारी है। फरीदाबाद का हर व्यक्ति एक पौधा गोद लेकर उसकी सेवा करे। उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर फरीदाबाद आइएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और गेलन एप्लाइंसेस इंडस्ट्रीज के इस अभियान की प्रशंसा की । इस अवसर पर अध्यक्ष एमएल शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे संरक्षक हैं इसलिए हमें उनकी संख्या में वृद्धि करनी चाहिए और उनको कटने से बचाना होगा। एमएल शर्मा ने कहा कि आज हमने 2000 पौधे लगाए है हम लोगों ने छायादार में बड़, पीपल, नीम, करंज, कदंब, अर्जुन, कोहड़ा। इमारती वृक्ष में शीशम, बबूल, रोहिड़ा, सागवान, सहित कई पौधे लगाए है। और हम लोगों का टारगेट 50 हजार पौधे लगाने का है। जिसे हम सभी कुछ दिनों मे पूरा कर लेंगे। इस मौके पर एचएसआईआईडीसी आरके जिंदल,कृष्ण कुमार ,बीजेपी नेता राजेश नागर, कृष्ण कौशिक, वीरभान शर्मा, मनोज आहूजा, राजेश महेंद्रु , सहित कई लोग मौजूद रहे।