Faridabad IMT के प्रधान वीर भान शर्मा बोले गिरते कोरोना के ग्राफ के बाद प्रशासन को अब ऑक्सीजन की इंडस्ट्रीयल सप्लाई की अनुमति दे देनी चाहिए।
फरीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीर भान शर्मा ने मीडिया को जारी एक प्रेसनोट के माध्यम से कहा है कि प्रशासन के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है । वहीं ऑक्सीजन की स्थिति भी समान्य हो गई है, इसके लिए हम सरकार की सराहना करते हैं । साथ ही उद्योगों का स्वैच्छिक सहयोग भी प्रशंसनीय है अब प्रशासन को बिना देरी किए ऑक्सीजन की इंडस्ट्रीयल सप्लाई की अनुमति दे देनी चाहिए,
साथ ही इकठ्ठा किए गए इंडस्ट्रीयल सिलेंडर भी release कर देने चाहिये।क्योंकि इंडस्ट्री का बिजनेस Covid की वजह से पहले ही बेहद प्रभावित हो चुका है तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता ना होने से बिजनैस का रोजाना भारी नुकसान हो रहा है । पड़ोसी राज्य पहले ही इसकी अनुमति दे चुके हैं ।इसके लिए हम माननीय मुख्यसचिव हरियाणा एवं डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद को भी अपील कर चुके हैं। वही हम निवेदन करते है कि कंपनियों का काम प्रभावित हो रहा है। लाखों लोगों की रोजी रोटी पर संकट के बादल पहले ही मंडरा रहे है इसे और पैनिक न बनाया जाये। और ऑक्सीजन की इंडस्ट्रीयल सप्लाई की अनुमति दे देनी चाहिए। तांकि फरीदाबाद की लाइफ लाइन उद्योग दोबारा पूरी तरह चल सके।