CITYMIRRoRS-NEWS- नॉलेज समिट और शिक्षा रतन अवॉर्ड -2018 का आयोजन हाइवे स्थित रेडिशन ब्ल्यू में किया गया। जिसका आयोजन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा ने किया। जिसमें मुख्यतिथि के रुप में उद्योगमंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल मौजूद रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षाविदों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षा रतन अवॉर्ड -2018 से शिक्षाविद,फरीदाबाद मॉडल स्कूल के चेयरमैन और चाइल्ड वेलफैयर कमेटी फरीदाबाद के चेयरप्रसन्न एचएस मलिक और स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक को उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने पगड़ी पहनाकर और और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वालों का अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी। इस मौके पर एचएस मलिक
ने अपने संबोधन में कहा कि फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने कभी भी उच्च शिक्षा को लेकर समझौता नहीं किया। उनका स्कूल सस्ती, सुगम व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
पर कार्य कर रही है फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने हमेशा बेहतर शिक्षा को लेकर संकल्पित रही हैं।