मोबाइल फ़ोन चोरी मामले में इंटरपोल की मदद लेगी फरीदाबाद पुलिस, चार दबोचे, तीन फरार
CITYMIRRORS-NEWS-मोबाइल शोरूम का शटर उखाडक़र वहां से लगभग 30 लाख रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी तीन गिरफ्तार आरोपीपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सके हैं। शोरूम से चोरी किए गए मोबाइल इन बदमाशों ने नेपाल में सस्ते दामों में बेच दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाकी चोर और चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए पुलिस इंटरपोल और नेपाल पुलिस की मदद लेगी। जिन्होंने पिछले दिनों बल्लभगढ़ के एक मोबाइल शोरूम का शटर उखाडक़र वहां से लगभग 30 लाख रुपय के मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दरअसल 14 15 नवंबर की रात को इन्होंने वारदात को अंजाम दिया। वहां से वे एक ऑटो में सवार होकर सीधा नेपाल बॉर्डर पर स्थित बिहार के घोड़ासन गांव में पहुंच गए। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए यह 7 बदमाश आए थे, लेकिन पुलिस के हत्थे अभी तक मात्र चार ही बदमाश चढ़ सके हैं। चोरी किए गए मोबाइल फोनों में से पुलिस ने अभी तक एक भी मोबाइल बरामद नहीं किया है। बल्लभगढ़ के डीसीपी विष्णु दयाल की माने तो इंडिया के आईएमआई नंबर दूसरे देशों में काम नहीं करते। इसलिए ऐसे फोटो को ट्रैक करना भारतीय पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता है। पुलिस की माने तो बाकी चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इन चारों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है जबकि चोरी किए गए। मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए पुलिस नेपाल पुलिस और इंटरपोल की मदद लेगी। डीसीपी की माने तो शहर में हो रही अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वही आरोपी की माने तो वह 7 लोग बल्लभगढ़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने आए थे। लेकिन बाकी तीन साथी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सके हैं। आरोपी की मानें तो घटना से 2 दिन पहले उन्होंने बल्लभगढ़ शहर में रह की की थी। उसके बाद एक ऑटो में सवार होकर वह आए तथा लड्डू नाम का युवक शटर तोडक़र अंदर घुस गया जबकि बाकी छह साथी बाहर ही उसका ऑटो में इंतजार कर रहे थे। आरोपी की माने तो उन्होंने मोबाइल फोन नेपाल में बेच दिए।