मैनहटन मॉल से फरीदाबाद पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 5 लडको सहित 9 लडकियां पकड़ी
CITYMIRRORS-NEWS-डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर व डी.सी.पी आस्था मोदी के नेत्रत्व में थाना सूरजकुंड महिला सैल इंन्चार्ज निरीक्षक इंंदू बाला व क्राईम ब्रांच बडखल प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार व उनकी टीम ने मसाज पार्लर की आड में चल रहे देह व्यापार के कारोबार का भंडाफोड करते हुए, 5 लडके व 9 लडकियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आस्था मोदी ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय को सूचना मिली की मैनहटन माल में मसाज पार्लर के नाम पर गलत काम हो रहा है जिसमें पलवल निवासी एक व्यक्ति मसाज सेंटर चला रहा है जिसकी आड़ में देह व्यापार का धंधा कर रहा है। तथा इसके अलावा उसी माॅल में एक और व्यक्ति निवासी बडखल भी मसाज सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा है। आस्था मोदी ने तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करने के आदेश क्राईम ब्रांच बडखल प्रभारी विमल कुमार व निरीक्षक ईंदू बाला इंचार्ज महिला सैल एनआईटी जॉन को दिए। पुलिस टीम मेंबर को नकली ग्राहक बना कर 2000 के दो नंबरी नोट देकर भेजा गया। रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने नकली ग्राहकों को लड़की दिखाकर अंदर भेज दिया नकली ग्राहक बने पुलिस टीम के मेंबर के इशारा करने पर उपरोक्त दोनो मसाज सेंटर पर रेड की गई जो मौके से दोनो मसाज सेंटरों से आपतिजनक अवस्था में लडके व लडकियों को गिरफतार किया गया जिसमें 5 लडके व 9 लडकियां है।उन्होने ने बताया कि इन मसाज पार्लर के संचालक व्टस-एप्प ग्रूप के जरिए अपने ग्राहको को मसाज के लिए मसाज पार्लर में बुलाते थे। यहां पहुचने वाले लडके और पुरूषों को फिर लडकिया दिखाई जाती थी।डी.सी.पी एन.आई.टी श्रीमती आस्था मोदी ने बातया कि गिरफतार किए गए सभी लोगो के खिलाफ थाना सेंट्रल में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों से मौके से 2000के दो नंबरी नोट सहित 13300 रू0 बरामद किए गए है। दोनो मसाज पार्लर के मालिको की तलाश जारी जिन्हे जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर नीम नीमका जेल भेज दिया गया है