डबुआ कॉलोनी अग्निकांड जैसे बड़े हादसों पर झूल रहा है फरीदाबाद।
Citymirrors.in-आज सुबह डबुआ थाना एरिया में मस्जीद के नजदीक घर में बनी कपड़ों की एक दुकान मे आग लगने के कारण एक ही परिवार के 2 बच्चे सहित एक औरत की मौत हो गई। फरीदाबाद की कई कॉलोनियों में सेक्टरों में एनआईटी एरिया में कई जगहों पर लोगों ने अवैध रूप से रिहायशी एरिया में घर के अंदर ही प्ले स्कूल ,दुकाने खोल रखी है। इसमें ना तो दमकल विभाग से एनओसी ले रखी है और ना ही नगर निगम से अप्रूव्ड लोगों ने गलियों में ही अवैध रूप से तीन चार मंजिला मकान बनाकर प्ले स्कूल चला रहे हैं वहीं अन्य गतिविधियों में बिजनेस खोल रखा है आज जो डबुआ कॉलोनी में इतना बड़ा हादसा हुआ है कहीं ना कहीं उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार हैं आज यह हादसा बड़ा हो सकता था अगर उस प्ले स्कूल में बच्चे होते हैं गनीमत यह रही गर्मियों की छुट्टियों के कारण प्ले स्कूल में बच्चे नहीं थे और आग सुबह के समय लगी जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया इस हादसे में मृतक महिला नीता उम्र 28 साल अपने पति विशाल व अपने दो बच्चों सहित लड़का लकी उम्र 5 वर्ष एवं लड़की यशिका उम्र 8 वर्ष के साथ इस मकान में रहते थे। मकान में नीचे मृतक महिला के पति विशाल ने कपड़ों की दुकान कर रखी थी ऊपर के 2 फ्लोर पर एक पर परिवार स्वयं रहता था एवं दूसरे पर मृतक महिला नीता ने प्ले स्कूल खोल रखा था।सुबह करीब 7:30 बजे पति विशाल जब दूध लेने के लिए नीचे आया तो उसने देखा कि कपड़ों की दुकान में आग लगी हुई है और धुआं ऊपर की तरफ जा रहा है देखते देखते धुआं तेजी से फैल गया । उसने तुरंत ऊपर जाकर अपनी पत्नी को जगाया और बच्चों को नीचे लाने के लिए कहा और खुद आग बुझाने के मकसद से नीचे आ गया। घर के मुखिया विशाल में आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका।जब तक महिला अपने बच्चों को लेकर नीचे आने की कोशिश करती तो धुएं में दम घुटने के कारण महिला एवं दोनों बच्चे बेहोश हो गए थे।पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मकान के पीछे बनी हुई खिड़की से अंदर जाकर महिला एवं बच्चों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन को मृत घोषित कर दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया। पुलिस इस संबंध में 174 सीआरपीसी की कानूनी कार्रवाई कर रही है। डीसीपी एनआईटी श्री विक्रम कपूर ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया।