फरीदाबाद में जहरीले फल खाने से नौ बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती, पांच बच्चे दिल्ली रेफर!
CITYMIRRORS-NEWS-पलवली इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां काम कर रहे मजदूरों के बच्चो ने देर शाम जहरीले फल तोड़कर खा लिए उसके कुछ समय बाद बच्चो को उल्टियां आनी शुरू हो गयी ओर उनकी तबियत बिगड़ने लगी. जिन्हें बीती रात फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। डाक्टरो के अनुसार 3 साल से 8 साल की उम्र के नौ बच्चे सरकारी हस्पताल में लाये गए जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इनमे पांच बच्चो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. वहीं बताया जा रहा है और भी ऐसे बच्चे है जिन्हें आस पास के प्राइवेट हस्पतालों में ले जाया गया है जिनका इलाज चल रहा है.फरीदाबाद के सरकारी बी के हॉस्पिटल में जेहरीले फल खाने से बीमार हुए नौ बच्चे उपचाराधीन हैं। डाक्टरों ने बच्चो का इलाज शुरू कर दिया और देर रात पांच बच्चो को दिल्ली रेफर कर दिया गया। इन सभी बच्चो की उम्र तीन साल से नौ साल तक की बतायी गयी है। एक महिला ने बताया की उसके दो बच्चे भी इस जेहरीले फल को खाने की वजह से बीमार हुए है. महिला ने बताया की करीब 15 से बीस बच्चे इस जहरीले फल की वजह से बीमार हुए है. उन्हें नहीं मालूम की यह फल कौन सा था। बी के सिविल हॉस्पिटल के डॉ सदन ने बताया कि पांच बच्चो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रात को ही दिल्ली के सफदरजंग हस्पताल रेफर कर दिया गया था. फल को देखने के बाद इसकी पहचान जट्रोफा के रूप में हुई बताई जा रही है यह वही जट्रोफा का पौधा है जिससे बायोडीजल बनाया जाता है और यह एक जहरीला पौधा होता है.