फरीदाबाद पुलिस की और से पहला राहगीरी कार्यक्रम रविवार को।
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा राज्य सरकार के आदेश पर होने वाले राहगीरी कार्यक्रम को लेकर डी-सी-पी सैन्ट्रल भूपेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय सै-12 में रोटरी कलब, शहर के एन-जी-ओ संस्थान व पुलिस अधिकारियों के साथ राहगीरी का आयोजन करने के लिए बैठक की।इस बैठक में रविवार को होने वाले राहगीरी कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी की गई। डी-सी-पी सैन्ट्रल ने बताया कि सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चलेगा राहगीरी कार्यक्रम सेक्टर 12 टाउन पार्क के सामने वाली सड़क पर चलाया जाएगा कार्यक्रम।उन्होने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है राहगीरी कार्यक्रम के दौरान योगा, डांस ,साइकिलिंग और संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे। जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि लोगो को स्वास्थ्य सड़क के नियम जैसी बातों को लेकर किया जाएगा जागरूक कार्यक्रम में शहर की अलग-अलग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व विभिन्न अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए लोग कर रहे है सहयोग। भूपेंद्र ने बताया कि यह राहगीरी कार्यक्रम हर महीने के दुसरे व चौथे रविवार को आयोजित किया जाएगा।