फरीदाबाद बनेगा आईटी और मैन्यूफैक्चरिंग हब तो घर चलकर आएगा रोजगार-अमन गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-रोजगार मेलों का आयोजन तो महज शुरूआत है ,आने वाले दिनों में फरीदाबाद आईटी और मैन्यूफैक्चरिंग में हरियाणा ही नहीं देश के प्रमुख शहरों में होगा और फरीदाबाद के युवाओं के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं होंगी । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने एनआईटी फरीदाबाद के एमसीएफ ऑडिटोरियम में रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। इस रोजगार मेले का आयोजन क्षत्रिय एकता मंच ने किया जिसमें करीब 25 कंपनियों ने शिरकत की। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का मुआयना करते हुए अमन गोयल ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वो युवाओं को रोजगार दें,भाजपा सरकार उन्हे सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल औद्योगिक निवेश और स्किल डेवलेपमेंट को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं ताकि फरीदाबाद और हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिल सके। अमन गोयल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आयोजित रोजगार मेलों में प्रदेश के करीब 5 हजार युवाओं को रोजगार मिला है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अमन गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार का स्किल डेवलेपमेंट के जरिए युवाओं को इस तरह तैयार करने का लक्ष्य है कि रोजगार खुद उनके द्वार आ सके और दुधौला में 430 करोड़ की लागत से बन रही स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी इस दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस मौके पर क्षत्रिय एकता मंच के प्रधान संजीव चौहान,भाजपा के फरीदाबाद के मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी,केपी ठाकुर और मनीष राघव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।