FARIDABAD-आरपीएस सवाना में 16वीं मंजिल से गिरकर 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत। बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती बनी।
एनसीआर में दिल्ली से सटे फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद में आरपीएस सवाना में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि 16 मंजिल से गिरकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जी हां सुकून की जिंदगी जीने के लिए और शांत वातावरण की लालसा रखने वाले कई फैमिली जो है कि सोसाइटी में रहना पसंद करते हैं। इस तरह की घटनाएं लगातार होने से बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार p12 टावर में रहने वाले संदीप सिंह और उनकी पत्नी जोकि अपने फ्लैट में कुछ जरूरी काम करने में व्यस्त थे इस दौरान उन का छोटा बच्चा जो कि 8 साल का था जिसका नाम आयुष था वह खेलते खेलते बालकनी की तरफ चला गया ग्रिल की ऊंचाई करीब 4 फुट है बच्चा अचानक ही ग्रिल पर चढ़कर नीचे देखने लगा और एकाएक बच्चा नीचे गिर गया इस दौरान जोर से आवाज आने के बाद सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात रोहित और बाबूलाल लहूलुहान अवस्था में पड़े बच्चे की तरफ दौड़े और उसे नजदीक ही एशियन हॉस्पिटल में लेकर गए ताज्जुब की बात यह है कि इस दौरान माता-पिता को इस हादसे के बारे में पता ही नहीं चला इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे के बारे में पूछताछ की तो पता चला की इनके माता-पिता सॉल्वी मंजिल पर p12 टावर में रहते हैं इसके बाद माता-पिता को इसकी सूचना दी गई वहीं पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया सोसाइटी में इस हादसे के बाद शोक की लहर है कहीं ना कहीं सोसाइटी में रहना लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है अगर बात करें तो पिछले दिनों गुड़गांव में हुई घटना को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और शनिवार को ही ग्रेटर नोएडा में एक बहुमंजिला सोसाइटी से 11 वर्षीय बच्चे की गिरकर मौत भी हो गई थी इस तरह की घटनाएं लगातार होने से बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है।