पैदल मार्च कर दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों ने कहा धरतीपुत्र और बेईमानों के बीच होंगी अब आरपार की लडाई ।
CITYMIRRORS-NEWS-मध्यप्रदेश से पैदल मार्च कर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हजारों किसानों ने आज बल्लभगढ मंडी से फरीदाबाद की ओर कूच किया। किसान कर्ज माफी और स्वामी नाथन आयोग लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे हैं, नेशनल हाईवे से हजारों किसानों की जत्था फरीदाबाद बाटा चौैक पहुंचा जहां आज रात का पडाव सैट्रल पार्क में रखा गया है। किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि दिल्ली में रण सज चुका है जहां या तो धरती पुत्र जीतेंगे या फिर बेईमानों का सूफडा साफ होगा। अब किसान आरपार की लडाई लड कर ही रहेंगे। भाजपा सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते राष्ट्रीय किसान मजदूर सभा के अध्यक्ष सुनील गौर ने कहा है कि किसान मध्यप्रदेश से पैदल मार्च करते हुए फरीदाबाद पहुंच गया, अब कुछ ही कदम की दूरी पर दिल्ली बचा हुआ है, जहां रण पूरी तरह से सज चुका है बस देर है तो धरती पुत्र यानि कि किसानों पहुंचने की। जहां किसाल आरपार की लडाई लडेंगे। सुनील गौर ने कहा कि सरकार ने 2014 में वायदा किया था किसानों को लागात का लाभकारी मूल्य मिलेगा और कर्ज माफ किया जायेगा, अभी तक न तो किसानों को लागात पर लाभकारी मूल्य मिला है औैर न ही कर्ज माफ हुआ है, इन्हीं मांगों को लेकर करीब 3 हजार मध्यप्रदेश के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां उनके साथ हरियाणा के किसान भी पहुंचेगे, जहां धरतीपुत्र और बेईमानों के बीच में आरपार की लडाई होग।