ग्रैंड फिनाले में अवार्ड जीतने पर ‘फैशन फिएस्टा’ छात्राओं ने मनाया जश्न
CITYMIRRORS-NEWS-14वें सालाना ‘फैशन फिएस्टा’ ग्रैंड फिनाले में अवार्ड जीतने वाली एनआईटी खजानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने आज एनआईटी संस्थान में खूब धूम धड़ाके से खुशी मनाई। एनआईटी खजानी की छात्राओं ने यह पुरस्कार तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में खजानी शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 14वें सालाना ‘फैशन फिएस्टा’ ग्रैंड फिनाले में जीता जिसमेें एनसीआर क्षेत्र की सभी शाखाओं की छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया था। ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता खिताब की विजेता श्रृष्टि राणा व न्यूयार्क स्थित फैशन डिजाइनर संजना जॉन ने भाग लिया था। इसके अलावा खजानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन बिजेंदर चौधरी, डायरेक्टर संजय चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचम भाटिया भी मौजूद थे। एनआईटी खजानी सेंटर को बेस्ट कलर कॉर्डिनेटेड कलेक्शन अवार्ड उनके प्रिंसेज प्रेडाइज कलेक्शन के लिए, फैशन फ्यूजन कलेक्शन के लिए कलेक्शन ऑफ द ईयर अवार्ड व इम्पलाइ ऑफ द र्इंयर का अवार्ड श्रीमति रसमीत कौर को दिया गया।