तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में खजानी इंस्टीट्यूट के ‘फैशन फिएस्टा’ ने धूम मचाई।
CITYMIRRORS-NEWS-खजानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट ने तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में अपना 14वें सालाना ‘फैशन फिएस्टा’ का शानदार ग्रैंड फिनाले संपन्न किया। महिलाओं के कल्याण के लिए रचनात्मकता, निरंतरता और जागरूकता पर जोर देते हुए इंस्टीट्यूट ने उपस्थित लोगों को कैटवॉक शो, म्यूजिक और डांस परफॉरमेंस के जरिये बेमिसाल अनुभव मुहैया कराया। इवेंट में चीफ गेस्ट भारतीय मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता खिताब की विजेता श्रृष्टि राणा ने डिजाइनरों की प्रशंसा की और उनका उत्साह बढ़ाया। फिनाले रनवे शो वाकई वर्ष का फैशन इवेंट था। ‘हिस्टोरिकल रीनेसंस’ के थीम पर आधारित इस फैशन इवेंट ने 12 विशेष और सुंदर कलेक्शन पेश कए गए, जिन्हें प्रख्यात विदेशी मॉडलों द्वारा प्रदर्शित किया गया। इन सभी गतिविधियों के अलावा, उपस्थित लोगों के लिए कई अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की गई थी। खजानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन बिजेंदर चौधरी ने इस शो की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमारा मानना है कि हमें सही ज्ञान और माध्यमों के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है जिससे कि वे शुरुआती उम्र में स्वयं के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर सकें। यह उभरते डिजाइनरों को अपनी डिजाइनिंग से लेकर मेकिंग और वियरिंग तक के फैशन से जुड़ने के लिए एक उपयुक्त मंच भी है।’ श्रृष्टि राणा ने इस इवेंट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘खजानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की उदारता और प्रतिबद्धता वाकई तारीफ के काबिल है। इस इवेंट ने आगंतुकों को फैशन इंडस्ट्री की दुनिया का आनंद उठाने का मौका दिया है। मैं एक ऐसे संस्थान का हिस्सा बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जो असंख्य स्नातकों और युवा डिजाइनरों को रचनात्मक भविष्य की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।’खजानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचम भाटिया ने इस शो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम वर्ष 2002 से ही महिला शिक्षा, सशक्तिकरण और विकास की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। अपने केंद्रों के विस्तार के साथ आज हम अपने सभी केंद्रों में 700 से अधिक छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुहैया करा रहे हैं। फैशन फिएस्टा 2017 न सिर्फ जोश और उत्साह से संपन्न हमारे उभरते डिजाइनरों की एक झलक है बल्कि यह उन्हें वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करने की दिशा में भी एक ठोस प्रयास है। हमारी शिक्षा की गुणवत्ता हमारे छात्रों के लिए यह सुनिश्चित करती है कि वे 21वीं सदी की अर्थव्यवस्था का सामना करने के लिए तैयार हैं।’चूंकि सालाना रनवे शो में आगंतुकों की संख्या हाल के वर्षों में बढ़ी है, इसलिए प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा में भी इजाफा हुआ है। विजेताओं को निम्नलिखित विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफियां प्रदान की गईं शकरपुर सेंटर के लिए बेस्ट थीम इंटरप्रेटेशन और स्कल्पचर थीम के लिए कानपुर सेंटर को गोथिक एरा थीम एंड एक्सपेरीमेंटल कलेक्शन। अवार्ड फैशन डिजाइनरों निकेश मिश्रा और मनीष त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया गया कमर्शियली वाएबल कलेक्शन के लिए अवार्ड फैशन डिजाइन भावना शर्मा, बॉलीवुड गायक जयदेव और डीएलके पब्लिकेशन की मालिक रजनी कालरा द्वारा कानपुर सेंटर को बरोक एरा थीम के लिए दिया गया बेस्ट कलर कॉर्डिनेटेड कलेक्शन अवार्ड एनआईटी फरीदाबाद सेंटर को प्रिंसेज प्रेडाइज कलेक्शन के लिए दिया गया-मिस एशिया पैसीफिक वर्ल्ड 2013 श्रृष्टि राणा, न्यूयार्क स्थित फैशन डिजाइनर संजना जॉन और संजय चौधरी द्वारा भांगेल सेंट्रेफोर को उनके रीट्रो कलेक्यान एंड के लिए मोस्ट एक्सेसराइज्ड कलेक्शन का अवार्ड और एनआईटी फरीदाबाद को फैशन फ्यूजन कलेक्शन के लिए कलेक्शन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। खजानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टीट्यूट का मकसद महिलाओं को उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी में मदद मुहैया कराने के लिए सहायता और करियर विकास माध्यमों के नेटवर्क के साथ एक मजबूत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। इंस्टीट्यूट महिलाओं के सशक्तिकरण, विश्वास निर्माण, और उनके विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योग के दिग्गजों के साथ मिलकर काम करता है जिससे कि महिलाएं भरोसेमंद बिजनेस लीडर के तौर पर सफल हो सकें। कई खास वीआईपी और राजनीतिक हस्तियां भी इस अवसर पर उपस्थिति थीं।न्यूयार्क स्थित फैशन डिजाइनर संजना जॉन ने उभरते डिजाइनर के प्रयासों की सराहना की। भारत में जेविश टेम्पल के मुख्य पुजारी एजिकेल इसाक मेक्कर, मनीष तिपाठी, राजदीप रानावत, निकेत मिश्रा, भावना शर्मा, कपिल किशोर- सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनरों और उद्यमियों ने भी गेस्ट ऑफ हॉनर के तौर पर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा, फरीदाबाद राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों को शपथ दिलवाई व प्रभात फेरी निकाली