फरीदाबाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज ने किया केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जोरदार स्वागत।
Citymirrors.in-मुझे जो दोबारा प्रचंड मतों से जिताया है। यह जीत मेरी नही पूरे फरीदाबाद के लोगो की जीत है। मुझ पर जो आप सब ने विश्वास जताया है। उसे फरीदाबाद में रिकॉर्ड विकास करके पूरा करूँगा। बीजेपी सरकार आप सब की अपनी सरकार है। फरीदाबाद की इंडस्ट्रीज को उसका खोया हुआ स्वरूप लाना ही कृष्णपाल गुर्जर का पहला काम है। यह बातें दूसरी बार भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद हाइवे होटल गैलेक्सी में फरीदाबाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज के सौजन्य से आयोजित सम्मान समारोह में आएं उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहे। इस मौके पर प्रधान एच के बत्रा और महासचिव आशीष जैन ने बुके द्वारा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी का जोरदार स्वागत किया फ़रीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर के सम्मान समारोह में शहर के विभिन्न इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी का जोरदार स्वागत किया। वही साथ में पहुंचे चेयरमैन अजय गौड़ और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग का प्रधान एच के बत्रा ने और महासचिव आशीष जैन ने बुके द्वारा स्वागत किया। मंत्री जी का स्वागत करने वालो में फरीदाबाद उद्योग जगत में भीीष्म पितामा के नाम से प्रसिद्ध श्री केसी लखानी एफ आईएस ए श्री ऋषि अग्रवाल ,आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ,प्रमुख उद्योगपति अमरजीत सिंह चावला ,फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रधान एमपी रुंगटा , डीएलएफ प्रधान जेपी मल्होत्रा। उद्योगपति डीसी धवन , चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष संदीप सिंघल ,हिंद हाइड्रॉलिक्स से श्री सुखदेव सिंह, सी एल जैन, फरीदाबाद इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के प्रधान राजेश अग्रवाल , फरीदाबाद पेट्रोलियम एसोसिएशन के महासचिव और समाजसेवी मनमोहन गर्ग , उद्योगपति शम्मी कपूर , उद्योगपति सुशील कुमार सहित कई उद्योगपतियों ने मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया। उद्योगपतियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए फ़रीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूज़र ने अपने चुटकी वाले अंदाज़ में कहा कि मुझे लोकप्रियता का ख़तरा अगर किसी से लगता है तो उद्योगपति एच के बतरा से लगता है , वो इतने मिलनसार और व्यवहारिक हैं कि उन्हें देख कर लगता है कि अगर वो चुनाव लड़े तो भारी वोटों से जीतेंगे ।उन्होंने जीतने के लिए सीएम मनोहर लाल और मोदी जी को श्रेय दिया और कहा की मैं क्षेत्र की जनता के चरण धो धो कर भी पियूँ तो उनका क़र्ज़ नहीं उतार सकता ।उन्होंने कहा कि मैं एक नया फ़रीदाबाद बनना चाहता हूँ । उद्योगों को बहुत आगे ले जाना चाहता हूँ ।कृष्णपाल जी ने कहा कि उद्योगपतियों या जनता को किसी मंत्रि से डरने या दबाव मे आने की ज़रूरत नहीं । यदि कोई भी राजनेता या अधिकारी परेशान करे तो आप सीधे आकर मुझे बता सकते हैं , उनका समधान और इलाज किया जाएगा । इस मौके पर प्रधान एच के बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह जीत सभी फरीदाबादवासियों की है यह जीत हिंदुत्व की है। प्रधान एच के बत्रा ने मंत्री जी से फरीदाबाद में सरकारी रेट पर प्लाट देने की मांग की। तांकि शहर की इण्डस्ट्रीज कार्यक्रम कर सके । जिसे पूरा करने के लिये केंद्रीय राज्य मंत्री ने पूरा करने का वादा किया। इस मौके पर चेयरमैन अजय गौड़ ने कहा कि उद्योगपतियों की माँगे पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री का प्रोग्राम इस क्षेत्र में रखाएँगे और आपकी माँगे पूरी करवाएँगे । कार्यक्रम के अंत में सभी उद्योगपतियों ने कृष्णपाल गुर्जर जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।