मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लेने पहुंचे। – उद्योगपति के.सी लखानी और एच.के बत्तरा
CITYMIRRORS-NEWS-मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर को फूलों व रंग बिरंगी रोशनी से खासतौर पर सजाया गया। मुख्यअतिथि के.सी लखानी चेयरमैन लखानी अरमान ग्रुप, और एच.के बत्तरा एमडी एल.आर फूड प्रा.लि.,शम्मी कपूर सीईओ सुपर स्क्रयू प्रा.लि.,नवीन सूद एमडी वी-जी इडस्टीयल इनट प्रा.लि.,तजेन्द्र मलिक डायरेक्टर यमन इडस्ट्रीज जबकि आशीष दाता परम पूज्य पीर जगन्नाथ जी,महन्त कैलाश नाथ हठयोगी जी,महन्त गंगा नाथ जी,श्री किलकारी बाबा भैरो नाथ जी मंदिर,पाण्डव कालीन,पुराना किला नई दिल्ली,महन्त शिव कुमार जी(बाला जी स्थान,बादली वाले) व आचार्य संतोष जी महाराज उपस्थित थे। मंदिर में बनाई गई झांकियों की अतिथियों ने खासकर लाल किले की बहुत तारीफ की। सेक्टर-21बी आरडब्ल्यूए के प्रधान और उद्योगपति नवीन सूद ने कहा कि लालकिला वाकई में बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है। उन्होनें कहा कि लालकिला हमें देशप्रेम के प्रति आकर्षित करता है औश्र हमें प्रेरणा देता है कि हम अपने देश के लिए कुछ कर सकें। इस अवसर पर केसी लखानी ने कहा कि श्रीकृष्ण के आर्दश अपनाकर ही शांति की प्राप्ति हो सकती है। इस मौके पर एच.के बत्तरा एमडी एल.आर फूड प्रा.लि ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान सभी को सुख शांति दे और किसी के घर में उन और धान्य की कमी ना रहे। इस अवसर पर प्रधान ललित गोस्वामी ने कहा कि में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि देश में शांति व भाईचारा कायम रहे तथा देश दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करे। उन्होनें कहा इतने बड़े आयोजन को कराने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद किया जिन्होनें इसे पूरा कराने में तन,मन और धन से सेवा की है। मंदिर में बनाई गई कमल के फूल में लक्ष्मी जी,25 से 30 फुट ऊंची त्रिशुल और डमरू,20 फुट ऊंचे पर्वत पर शंकर जी की जटा से गंगा अवतरण,शीर सागर,फूलों का झूला,मोरों के बीच जंगल में कृष्ण कन्हैया,बाबा बर्फोनी की गुफा आदि सहित कई झांकिया की लोगों ने खुले मन से प्रंशसा की ।