सेक्टर 49, फ़रीदाबाद में “फाइटिंग फिट प्लेनेट” फिटनेस सेन्टर में लगाया गया “फिटनेस कार्निवल”.
सेक्टर 49 स्थित अचीवर शॉपिंग मॉल, फ़रीदाबाद में “फाइटिंग फिट प्लेनेट” नामक फ़िटनेस सेन्टर में “फिटनेस कार्निवल” का आयोजन किया गया.
‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस फिटनेस सेन्टर द्वारा आयोजित ‘फिटनेस कार्निवाल” में विभिन्न प्रकार की फिटनेस गतिविधियों को शामिल किया गया था जिसमें किकबॉक्सिंग खेल के अलावा योग, एरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, म्यूजिकल फॉर्म्स, कार्डियो एक्सरसाइज, क्रॉस फिट, भंगड़ा एवं फिटनेस से संबंधित एवं अन्य पारंपरिक तरीके से एक्सरसाइज करवाई गई.
श्री विकास अग्रवाल ने बताया की यह ‘फिटनेस कार्निवल’ पूरी तरह निःशुल्क था और इसमें 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चे, महिला एवं पुरुष ने भाग लिया. इस ‘फिटनेस कार्निवल’ का मुख्य उद्देश्य इस कोरोना काल में सभी को अच्छा स्वास्थ्य एवं पारंपरिक तरीके एवं किकबॉक्सिंग खेल के माध्यम से अपने आपको कैसे फिट एवं स्वस्थ्य रखा जाये इसके बारे में बताना था.
कार्निवल के दौरान भाग लेने वालों के बीच रिले रेस, हर्डल रेस, चीन बलून, कोर बैग, बलून रेस, बनाना बैग आदि गेम्स / एक्टिविटी करवाई गई जिसमें उपस्थित लोगों ने जमकर हिस्सा लिया. अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ की क्षात्राओं ने “आत्मरक्षा कैसे करें” विषय पर विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर कालिंदी हिल सोसायटी के श्री राजीव छिब्बर, श्री अशोक नागपाल, श्री अशोक चौधरी, श्री नवीन गोयल, श्री सुरेश गुलाटी, श्री अशोक दुग्गल, श्री दीपक चौधरी, श्री पियूष चंद्रा उपस्थित थे
इस अवसर प्रशिक्षकों में सचिन गुप्ता, अजय सैनी, अंजू शर्मा, पुलकित भारद्वाज, सिमरन झाम्ब, नेहा यादव उपस्थित थे. किकबॉक्सिंग के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में मोनल कुकरेजा, निश्छल कौशिक, अंश मेंदीरत्ता, ओम तेवतिया उपस्थित थे.