वार्ड 27 में घर-घर जाकर कूड़ा उठाने वाली पांच ईको ग्रीन गाड़ियों हुई शुरु।
CITYMIRRORS-NEWS-वार्ड 27 में घर-घर जाकर कूड़ा उठाने वाली पांच ईको ग्रीन गाड़ियों को वरिष्ठ महापौर देवेंद्र चौधरी ने सेक्टर-31 स्थित प्रेस्टीन मॉल के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वॉर्ड -26 के पार्षद अजय बैंसला मौजूद थे। इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने बताया कि इन गाड़ियों में सूखे कूड़े और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन (कंटेनर) लगे होंगे। सूखे कूड़े को ट्रांसपोर्ट करने के लिए नीले डस्टबिन का इस्तेमाल होगा, वहीं गीला कूड़ा हरे रंग के कंटेनर में डाला जाएगा। हरा और नीला कंटेनर एक ही गाड़ी पर लगे होंगे। चौधरी ने कहा किा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए शुरू की गई इस योजना से जहां शहर में स्वच्छता बढ़ेगी, वहीं इससे बिजली किल्लत को भी दूर किया जा सकेगा। कंपनी की गाड़ी सुबह सात बजे से शाम 3 बजे के बीच कूड़ा उठाने तय समय पर आएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल नागर, सेक्टर 31 प्रधान अंबरीश त्यागी, उदयराम शर्मा, सेक्टर 30 प्रधान एआर कारवां, सेक्टर 28 प्रधान संजय ¨सह, प्रेमपाल ¨सह, सेक्टर 29 प्रधान निशा खान, सेक्टर 29 प्रधान पीएल दुआ, एपी. सेतिया, टीएन कपूर, दीपक मेहतानी, जीडी बख्शी, शार्दुल, राजन मौजूद थे।