रविवार को टाउन पार्क में हुए पुष्प मेले की झलक सिर्फ फोटो से।
citymirrors-news- सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में हूडा के सौजन्य से पुष्प मेले का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के लोगों विभिन्न प्रजातियों के फूलों की रौनक को देखने पहुंचे । वहीं पुष्प मेले में फूलों के प्रति लोगों का आकर्षण देखने को मिला।