यूपी के नगर निगम चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-28 स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आॅफिस पर यूपी के नगर निगम चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।वहीं जीत का निशान बनाकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद योगी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी को बधाई देने पहुंचे मदन पुजारा जिला सचिव और बीजेपी सीनियर नेता मुकेश शर्मा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी की नीति और सीएम योगी आदित्यनाथ के 8 महीने के शासन को दिया। इस मौके पर बीजेपी सीनियर नेता अश्विनी त्रिखा ,कौशल बाटला, अनिल नागर, बीजेपी युवा नेता संदीप चपराना ,धर्मवीर नागर, ओमप्रकाश, अजय कमल भाटिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।