छोटे और मध्यम दर्जें की औद्योगिक इकाइयों के लिए प्रेदश में 25 कलस्टर स्थापित करने का फैसला लिया है। विपुल गोयल
चंडीगढ़ में हुए एमएसएमई सम्मेलन में शहर की कई उद्योग इकायों ने लिया भाग। कई एक्सपोर्ट कंपनियों को किया गया सम्मानित
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा में छोटे और मध्यम दर्जे के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने एमएसएमई पॉलिसी ड्राफ्ट टेक्सटाइल पॉलिसी सहित छोटे और मध्यम दर्जें की औद्योगिक इकाइयों के लिए प्रेदश में 25 कलस्टर स्थापित करने का फैसला लिया है। टेक्सटाइल पॉलिसी अगले महीने शुरु भी हो जाएगी । पंचकुला के इद्रधनुष आॅडिटोरियम में आयोजित एमएसएमई सम्मेलन में यह बात उद्योग मंत्री विपुल गोयल हरियाणा सरकार ने केंद्रीय सूक्ष्म एंव लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र के उपस्थिति में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कही । इस अवसर पर केंद्रीय सूक्ष्म एंव लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने हरियाणा सरकार द्वारा एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कि जा रही पहल की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार तमाम सुविधाएं देने के लिए गंभीर है। कलराज मिश्र ने कहा कि देश में कृषि के बाद एमएसएमई में सबसे अधिक रोजगार की संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए केंद्र सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये का अटल इनोवेशन मिशन स्थापित किया गया है। इस सम्मेलन में आईएएमएसएमई के बैनर तले फरीदाबाद से कई कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस अवसर पर आईएएमएसएमई के चेयरमैन राजीव चावला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में उद्यमियों का दल यहां पहुंचा है। उद्योग में नई तकनीक के साथ बिजनेस की बात हुई है। मेक इन इंडिया की झलक यहां दिख रही है। हरियाणा और केंद्र सरकार की सोच सीधे तौर पर बिलकुल साफ है। सूक्ष्म एंव लघु उद्योग को अधिक से अधिक बढ़ावा देना । यही कारण है कि उद्योगमंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व में इस तरह के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आईएएमएसएमई के साथ जुड़े कई मेंबर्स के लिए इस सम्मेलन में आना एक अच्छा अनुभव रहा है। सम्मेलन में विशेष तौर पर शिवालिंक प्रिंट, पॉलिमेडिक्योर, साही एक्सपोर्ट, आरके प्रोफाइल प्राइवेट लिमिटेड, ब्रान लेबोट्री लिमिटेड को एक्सपोर्ट अवॉर्ड से नवाजा गया । एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार पिछले दो सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।