एनआईटी के गरीब लोगों के लिए वरदान हैं सेवा समिति अस्पताल: धनेश अदलक्खा
CITYMIRRORS-NEWS- हरियाणा सरकार में दा कॉपरेटिव ग्रामीण बैंक के चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए अनेक नीतियों बनाई हैं। राज्य में इंस्पेक्टरी राज को समाप्त कर दिया गया है। अब व्यापारी भ्रष्टाचार रहित भाजपा सरकार में चैन की सांस लेकर अपना व्यापार कर सकते हैं।अदलक्खा ने यह विचार एनआईटी नंबर 1 में स्थित सेवा समिति चेरिटेबल अस्पताल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में बेतौर मुख्यअतिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रधान लेखराज नौनिहाल ने की। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचने पर एक नंबर माक्रेंट के व्यापारियों ने धनेश अदलक्खा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम में धनेश अदलक्खा ने कहा कि सेवा समिति के तत्वावधान में संचालित अस्पताल एनआईटी के गरीब वर्ग के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वह कई वर्षों से इस अस्पताल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं लोगों को कम दर में उपलब्ध करवाई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में प्रशंसा सुनते आ रहे हैं।इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंंचकर उन्होंने यह खुद भी देख लिया है। इस मौके पर उन्होंने सेवा समिति के प्रधान लेखराज नौनिहाल की जमकर तारीफ की। अदलक्खा ने कहा कि नौनिहाल ने अपना संपूर्ण जीवन सेवा समिति के प्रति समर्पित कर दिया।उन्होंने इस अस्पताल में ऐसी ऐसी मशीन लगवाई हैं, जोकि ना केवल मंहगी हैं, बल्कि कई बड़े अस्पतालों में उपलब्ध तक नहीं हैं। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य जांच में आए लोगों से भी उनका हाल चाल पूछा। शिविर में आने पर सेवा समिति के प्रधान लेखराज नौनिहाल एवं कार्यकारी प्रधान अजय नौनिहाल ने चेयरमैन धनेश अदलक्खा का जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर मदन मोहन रत्तरा, सुभाष नौनिहाल, योगराज विरमानी, ओमप्रकाश टुटेजा, प्रीतपाल सिंह, लवनीश कुंडी, तनुज अरोड़ा, दिनेश माटा, कालू चौधरी, अमित बांगा, श्याम बांगा, वरूण बत्तरा, उमेश पंडित एवं भारत आहुजा उपस्थित थे।