भोजन की गुणवत्ता को जांचने के उद्देश्य से मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक समीर पाल सरो, डीसीपी वीरेंद्र विज ने खाना खाया।
CITYMIRRORS-NEWS-हस्तशिल्प मेले में शिल्पियों व कलाकारों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और पर्यटन निगम के अधिकारियों को उनके साथ ही भोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक व मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक समीर पाल सरो, डीसीपी वीरेंद्र विज, अतिरिक्त प्रबंध निदेशक सुधांशु गौतम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कलाकारों के साथ दोपहर भोज किया।मुख्य प्रशासक ने बताया कि कलाकारों के लिए भोजन की व्यवस्था मेला परिसर में ही की गई है और कलाकारों के लिए परोसे जाने वाले भोजन की जांच व निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसके तहत रोजाना एक अधिकारी कलाकारों के साथ भोजन करेगा और भोजन की गुणवत्ता को ध्यान में रखेगा। उन्होंने बताया कि कलाकारों के लिए अच्छा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, इसी को जांचने के लिए उन्होंने स्वयं कलाकारों के साथ दोपहर भोज किया ताकि कलाकारों को भोजन के प्रति कोई आशंका न रहे। उन्होंने बताया कि कलाकार भोजन के प्रति संतुष्ट हैं और कलाकारों का भोजन पौष्टिक है।