पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा ने अपने दामाद को क्यो गिरफ्तार करवाया।
CITYMIRRORS-NEWS- पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा ने अपने दामाद धन सिंह डागर को पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया है। बैंदा के दामाद धन सिंह डागर ने सांसद बेंदा के आवास पर जमकर तोड़फोड़ मचाई। बैंदा फरीदाबाद क्षेत्र से तीन बार सांसद बन चुके हैं। पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा जिन्होंने अपनी बेटी की शादी निकटवर्ती झाड़सेंतली गांव के धन सिंह डागर से की थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि धन सिंह डागर बीती रात करीब एक और दो के बीच में अपने ससुर बैंदा के सेक्टर 14 स्थित आवास पर पहुंचे। धन सिंह डागर ने अपनी कार से टक्कर मारकर पूर्व सांसद बैदा की कोठी का मेन गेट तोड़ दिया। इसके बाद धन सिंह डागर ने वहां रखी तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ मचाई। बैंदा का आरोप है कि दिल्ली में एक कोठी है। धन सिंह डागर ने इस कोठी के फर्जी दस्तावेज बनवा लिए थे। जब रामचंद्र बैंदा को इस धोखाधड़ी का पता चला। तो वे काफी खफ़ा हुए। उन्होंने अपने दामाद डागर को समझाने का प्रयास किया। किन्तु जब डागर नहीं माना। तो बैंदा ने डागर को समन भिजवा दिए। इस बात से धन सिंह डागर बहुत नाराज हुआ । जिसके बाद उसने हंगामा कर सबकों परेशान किया। जान का खतरा भांपते हुए पूर्व सांसद बैंदा ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर तत्काल पहुंचकर धन सिंह डागर को गिरफ्तार कर लिया ।