कृष्णा कॉलोनी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-सर्वोदय अस्पताल की ओर से कृष्णा कॉलोनी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में उप महापौर मनमोहन गर्ग और भाजपा नेता अमन गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में लोगों की हृदय, मधुमेह, ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की और लोगों को निशुल्क दवाईयां व परामर्श वितरित किए।अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में 200 लोगों ने हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। निशुल्क ईसीजी भी की गई। मनमोहन गर्ग ने शिविर के आयोजन पर डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट किया। भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी का एक ही वादा है सबका साथ सबका विकास और सरकार इसी कड़ी पर आगे चल रही है। वहीं इस अवसर पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन आगे भी होते रहेंगे।