तक्ष अस्पताल द्वारा आज निशुल्क· चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
citymirrors-news-तक्ष अस्पताल द्वारा आज एनआईटी में निशुल्क· चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस
मौके पर डा. श्वेता मल्होत्रा स्पेशलिस्ट बाल शल्य चिकित्सक द्वारा जांच व परामर्श आये हुए लोगों को परामर्श दिया गया। इस मोैके पर विभिन्न तरह की बीमारियों की जांच डा. श्वेता मल्होत्रा एवं डा. आशीष कुमार द्वारा आये हुए लोगों की गयी। इस अवसर पर डा. श्वेता मल्होत्रा ने बताया कि तक्ष अस्पताल की मुख्य ध्येय जरूरतमंद लोगों को स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध करवाना है। ताकि वह स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उन नवजात बच्चों को भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों की ईलाज होता है जो कि बच्चों को जन्म के समय होता है। उन्होंने बताया कि अभी पिछले दिनों ही एक नवजात बच्चों को नई जिंदगी इस अस्तपताल द्वारा दी गयी है। इस मौके पर नवजात बच्चों को माताओं को डा.श्वेता मल्होत्रा ने जानकारी दी कि ·कुछ नवजात बच्चों को लैट्रिन का रास्ता नहीं होना, आहार नली नहीं होना, आंत में रू·कावट, पेशाब के रास्ते रूकावट सहित पेट की बीमारी अपैंडिक्स, आंत में रूकावट, सिस्ट,हार्नियां हाइड्रोसिल, ओवरी सम्बधित परेशानी,पलियो ओर लीवर सम्बंधित परेशानियां आदि आती है जिनका ईलाज संभव तभी है जब वह समय पर हो जाये। डा.श्वेता मल्होत्रा ने माताओं व उपस्थित जनो को जानकारी दी कि ·कुछ बीमारियों में पेशाब का रास्ता सही जगह ना होना, टैस्टिस का नीचे ना होना, टैस्टिस का
घुमाव , टैस्टिस का इन्फैक्षन, ओवरी समबंधित परेशानियां, सहित गुर्दे ओर पेशाब के रास्ते संबधित परेशानियां आती है जिनका समय रहते ईलाज हो जाये तो अवश्य ही वह सही हो जाता है। डा. श्वेता मल्होत्रा ने बताया कि आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है। आज इस शिविर में आज लगभग 100 से अधिक आये हुए लोगों की जांच की गई है।इस अवसर पर डा. आशीष ·कुमार, डा. श्वेता मल्होत्रा, डा. धीरज मल्होत्रा, डा. सोैरभ चतुर्वेदी, डा. ·मल, डा. पूजा, हरीश चन्द्र मल्होत्रा, शिल्पा, सचिन तंवर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।