एशियन क्लीनिक कर रहा कांवडियों की नि:शुल्क सेवा।
CITYMIRRORS-NEWS-एशियन क्लीनिक दयूनिट ऑफ एशियन हॉस्पीटल फरीदाबाद द्वारा संचालित ) द्वारा कांवडिय़ों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें कांवडियों के लिए नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है।18 जुलाई से 20 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय इस शिविर में कांवडियों के लगातार चलते रहने के कारण उनके पैरों में होने वाले घावों के अलावा सूजन और पैरों या शरीर में दर्द का भी इलाज किया जा रहा है। जगह-जगह के खान-पान और मौसम के कारण उनको होने वाली पेट संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भी दवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा मौसमी बीमारियों के प्रकोप से प्रभावित कांवडियो का इलाज भी कैम्प में किया जा रहा है। इस कैम्प में आने वाले सभी कांवडियों का ब्लड प्रेशर और शुगर भी चैक किया जा रहा है। इसके अलावा कांवडियों के लिए खान-पान और आराम की भी व्यवस्था एशियन क्लीनिक द्वारा की गई है। आपातकालीन स्थिति होने पर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एशियन क्लीनिक द्वारा एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।