-फरीदाबाद में दोस्त ने दोस्त को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद में दोस्त ने दोस्त को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,मृतक पैसे से था डॉक्टर ।पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी। फरीदाबाद में कुछ रूपए के लेन-देन को लेकर एक दोस्त ने अपने दोस्त को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मामला दिल्ली से सटे ओल्ड फरीदाबाद की भूड कॉलोनी का है जहां पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर दिया ।फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है दिखाई दे रही लोगों की ये भीड़ मृतक आरएमपी डॉक्टर प्रेम के परिजन हैं मृतक डॉक्टर के परिजन इस बात से काफी हताश हैं कि आरोपी सन्नी और मृतक डॉक्टर एक दूसरे के लगभग 10-15 साल से दोस्त थे लेकिन मात्र 9000 रूपयों के लेन-देन के चलते सन्नी ने डॉक्टर प्रेम की पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक मृतक डॉक्टर प्रेम रूपयों के लेन-देन के चलते देर शाम सन्नी के पास गया था लेकिन कुछ कहासुनी होने के बाद आरोपी सन्नी ने डॉक्टर प्रेम के ऊपर हमला कर दिया इस मारपीट में मृतक प्रेम के गुप्तांग पर लात लगने से वो वहीं गिर पड़ा कुछ देर बाद होश में आने पर मृतक प्रेम जैसे-तैसे घर पहुंचा और सारी बातें अपने घरवालों को बताई। मारपीट के बाद से ही प्रेम के पेट में दर्द होना शुरू हो गया था तो घरवालों ने उसे आराम करने के लिए कमरे में ही लिटा दिया। सुबह जब मृतक प्रेम की पत्नी अपने पति को जगाने के लिए गई तो वो बिस्तर से उठा ही नहीं। इसके बाद जब मृतक की पत्नी ने उसके भाई को इस बाबत बताया तो उसने देखा कि उसके भाई का शरीर अकड़ा हुआ है तो आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया एस.एस. झा मृतक का भाई।फिलहाल पुलिस ने मृतक डॉक्टर प्रेम के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के आरोपी सन्नी की तलाश शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस ने मृतक प्रेम के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है वहीं आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।