घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा उठाने वाली 5 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
CITYMIRRORS-NEWS- बृहस्पतिवार को निगम मुख्यालय में महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग व निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर निगम क्षेत्र से घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा उठाने वाली 5 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गाड़ियां वार्डों में जाकर लोगों को अपना गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखकर इको ग्रीन एनर्जी वेस्ट की गाड़ियों में डालने के बारे में लोगों को जागरूक करेगी और आने वाले समय में यह कार्य सभी वार्डों में उपरोक्त कंपनी द्वारा किया जाएगा।महापौर सुमनबाला ने बताया कि प्रारंभ में कंपनी दिसंबर से नगर निगम के वार्ड नंबर-8, 20, 22, 31 व 35 में कचरा उठाने का कार्य करेंगी और शेष बचे सभी वार्डों में भी यह कार्य आने वाले समय में जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि फलों और सब्जियां, अंडे के छिलके, चायपत्ती, बचा हुआ खाना, चिकन, मछली की हड्डियां आदि गीले कचरे की श्रेणी में आते हैं और उक्त कचरे के लिए हरे डस्टबिन का प्रयोग करें तथा इसी प्रकार सूखे कचरे की श्रेणी में प्लास्टिक, लकड़ियां, कांच, रबड, गत्ता, पेपर, लोहा, धातु आदि आते है और इनके लिए नीले डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए।इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी आनंद स्वरूप, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक चंद्रदत्त शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजेश शर्मा, दीपचंद, सफाई दरोगा जयपाल हंस, देवेंद्र डावर, सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा अपनी-अपनी टीम के साथ मौजूद थे।