कन्फेरड्रेसन ऑफ आरडब्लूयूए फरीदाबाद के वाइस चेयरमैन और आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए के पेटर्न गजराज नागर ने अपना जन्मदिन प्रभुत्व और सीनियर सिटिजन के साथ मिलकर यादगार रूप से मनाया।
Citymirrors.in-कन्फेरड्रेसन ऑफ आरडब्लूयूए फरीदाबाद के वाइस चेयरमैन और आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए के पेटर्न गजराज नागर ने अपना जन्मदिन सेक्टर के प्रभुत्व और सीनियर सिटिजन के साथ मिलकर अनोखे तरीके से यादगार रूप से मनाया। बुधवार को सेंट्रेल पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिये पहुंचे गजराज नागर का लोगो ने हर साल की तरह जन्मदिन की बधाई दी। और बुके देकर लंबी उम्र की कामना की। वहीँ इसके बाद शाम को सेक्टर के ज्यादातर लोगों ने गजराज नागर जी का विशेष रूप से जन्मदिन मनाया । जिसमे पद्मश्री डा० ब्रह्मदत्त , दाँ वाकर क्लब के अध्यक्ष केशव करवा, आई पी माटा , बालक राम शर्मा , अमरजीत सिंह लाकरा , ए के धीमन , डा० अमरजीत सिंह कालरा , राजपाल बिधुडी , विनोद गर्ग , सुधीर गर्ग , सतीश गुलाटी , गौरव वर्मा , सहित काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने गजराज नागर का बुके और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर गजराज नागर जी ने केक काटकर जन्मदिन को यादगार बना दिया। इस खुशी के मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए केन्फेरड्रेसन ऑफ आरडब्लूयूए फरीदाबाद के वाइस चेयरमैन और आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए के पेटर्न गजराज नागर ने कहा कि मेरा सेक्टर ही मेरी फेमिली है। पिछले कई सालों से सेक्टर के प्रभुत्व लोग मेरा जन्मदिन ऐसे ही मनाते है। जिसे मैं अपना बहुत बड़ा सौभाग्य समझता हूं। बड़े बुजर्गो का आशीर्वाद से ही मुझे सेक्टर 21ए के लोगों की सेवा करने की शक्ति प्राप्त होती है। इस मौके पर पदम श्री डॉ ब्रह्मदत्त ने कहा कि गजराज नागर जी निस्वार्थ सेक्टर 21ए के लोगों की सेवा के लिये हमेशा चाहे दिन हो या रात लोगों की सेवा के लिये तत्पर रहते है। डॉ
ब्रह्मदत्त ने कहा कि गजराज नागर जी के दादा डिप्टी कमिश्नर थे। और वह भी लोगो की सेवा में हमेशा ही आगे रहते थे। और यहीं संस्कार हम सबके चहेते गजराज नागर और उनके फेमिली के अंदर है। सेक्टर 21 ए में गजराज नागर जी ने सोच बदलो समाज बदलो नारे के तहत स्वछता अभियान और पर्यावरण के प्रति अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का काम किया है ।