बड़खल स्थित बी एन पब्लिक स्कूल में अमेजिंग फाइटर ताइक्वांडो अकैडमी द्वारा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आयोजन।
Citymirrors-news- बड़खल स्थित बी एन पब्लिक स्कूल में अमेजिंग फाइटर ताइक्वांडो अकैडमी द्वारा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया आयोजक लक्ष्मी नेगी ने बताया की प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस दौरान मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी स्कूल के प्रिंसिपल आरके यादव जनरल सेक्रेट्री गढ़वाल सभा सुरेंद्र रावत महेंद्र सिंह बेस्ट एजुकेशन सेक्रेट्री अतिथि के रूप में मौजूद थे चैंपियनशिप में अलग अलग वजन वर्ग में गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीते चैंपियनशिप को सफल बनाने में कराटे मास्टर सूरज सकते सो तो कान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के सचिव प्रदीप गुप्ता नवीन नेगी रवि बंसल गजेंदर आर्यन झा करण नेगी मुख्य योगदान रहा आयोजक लक्ष्मी नेगी ने आए हुए अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया