घर लौटती नाबालिग का ऑटो से अपहरण कर गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार

CITYMIRRORS-NEWS-घर लौटती नाबालिग का ऑटो से अपहरण कर रात भर बंधक बनाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । कल इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है । शनिवार शाम को घर जा रही लड़की का ऑटो चालकों ने अपहरण कर बलात्कार की इस घटना को अंजाम दिया गया थापुलिस ने तीन आरोपी युवको को गिरफ्तार किया है तीनों युवकों पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर जा रही लड़की को ऑटो में बैठा कर उसका अपहरण कर लिया और फिर खेतों में किसी कमरे में ले जाकर उसके साथ बंधक बनाकर रात भर बलात्कार किया । पुलिस अधिकारियों की माने तो शनिवार को हुई इस बारदात के मामले में लड़की की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए तब से आरोपियों की तलाश में जुटे थे । कल देर शाम पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था वही अब पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि लड़की ने पहले इस मामले में दो युवकों के बलात्कार करने की बात कही थी पर जांच में और धारा 164 के तहत कराये गए लड़की के व्यानो में सामने आया है कि इसमें तीन लोग शामिल थे । फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच में जुटी है।