एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नगेन्द्र भड़ाना के सामने गढ़वाल सभा के महासचिव सुरेन्द्र रावत ने जनसमस्याओं को रखा।
CITYMIRR0RS-NEWS- एनआईटी विधानसभा-86 क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक आवश्यक बैठक गढ़वाल सभा के महासचिव सुरेन्द्र रावत के कार्याय पर 60 फुट रोड जवाहर कालोनी में आयोजित की गयी। इस बैठक में झेत्र के समस्त व्यापारी, समाजसेवी, क्षत्रवासियों ने बढ़चढ का हिस्सा लिया। इस बैठक में कालोनी वासियों ने विाायक नगेद्र भडाना ने सीो संवाद किया और उहें क्षेा की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर विाायक नगेद्र भडाना ने कहा कि कालोनीवासियो की हर समस्या का सम्मान किया जायेगा और उसके लिए उहोंने तुंरत मौके पर ही दूरभाष से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये और इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आदेश दिया। इस बैठक में व्यापारी कैलाश चंन्द गर्ग, महावीर मित्तल, भारत भूष बकौला, राजू, राजा सिंह, सुदेश राणा, सुरेन्द्र रावत, सचिन गोयल, बिटटृ, मोनू अग्रवाल, भीम सिंह नेगी, ध्यान सिंह, हरिश पटवाल, सुनील मेडिकल, राहुल तिवारी, विजय दूबे, सहित अय सेकडो क्षेावासी उपस्थित थे।
विधायक नगेद्र भडाना ने कहा कि आपने मुझे जो जिम्मेवारी सौैंपी है उस जिम्मेवारी को मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभा रहा हूं और जनता की समस्याओं को भी हल करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। उहोंने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या का समााान जल्द से जल्द किया जायेगा।
बैठक को सम्बोिात करते हुए गढवाल सभा के महासचिव एवं समाजसेवी सुरेद्र रावत ने कहा कि क्षेत्र को सुविधाएं देने में विधायक ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है परंतु कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को समस्याओ से जूझना पड रहा है। उन्होने कहा कि पहला विधायक है जो कि क्षेत्रवासियों को पीने का पानी मुफ्त उपलब्ध करवा रहा है साथ ही कूडा भी उठवा रहा है। ऐसे विधायक को पाकर हम सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
सुरेन्द्र रावत ने कहा कि विधायक महोदय जब तक अधिकारियों व कर्मचारियों पर नकेल नहीं कसेंगे तब तक क्षेत्र की हालत ऐसी ही रहेगी और क्षेत्रवासी परेशान रहेंगे इसीलिए हमारी आपसे मांग है कि क्षेत्र में अच्छे अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति करे ताकि जो सपना आपने क्षेत्र के लिए देखा है वह पूरा हो सके।