रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी ने क्लब और शहरवासियों को दीवाली की शुभकामनाए दी।
CITYMIRRORS-NEWS-दीवाली के पावन अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी ने अपने क्लब के सभी सदस्यों को और शहरवासियों को ढेर सारी शुभकामनाए दी है। उन्होंने कहा कि सभी के घरों में लक्ष्मी जी का वास हो, सुख शांति बनी रहे । दीवाली में पलुशन से दूर रहते हुए दीवाली पूरी तरह इको-फ्रेंडली मनाए। वहीं पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में अपना सहयोग दे। उन्होंने कहा कि देश में दीवाली पांच पर्वों का अनूठा त्योहार है. इसमें धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाइया दूज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।. गौतम चौधरी ने कहा है कि घर के बड़े-बुजुर्गों का अाशीर्वाद ले । उनके साथ दीवाली पर्व की खुशियों को को शेयर करे । गरीब लोगों में भी कुछ दान पुण्य करे। वहीं मार्केट में कुछ भी खरीदने जाए तो केवल स्वदेशी समान खरीदकर देश को आर्थिक रुप से मजबूत बनाए।