गौतम क्लीनिक प्रा.लि. को दा मोस्ट ट्रस्टेड सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक इन एशिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गौतम क्लीनिक प्रा.लि. इससे पहले भी सेक्सोलॉजिस्ट में इंटरनेशनल लेवल पर कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुका है।
CITYMIRRORS-NEWS-गौतम क्लीनिक प्रा.लि. को दा मोस्ट ट्रस्टेड सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक इन एशिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार गौतम क्लीनिक प्रा.लि.के डायरेक्टर डा. इन्द्रजीत सिंह गौतम को फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर द्वारा मिला। यह पुरस्कार गोआ के एक होटल में एक सेंमिनार के दौरान मिला। इस दौरान डा. इन्द्रजीत गौतम ने बताया कि उनके क्लीनिक को यह छठा अवार्ड प्राप्त हुआ है इस से पहले उन्हें बेस्ट सैक्सोलॉजिस्ट इन दिल्ली एनसीआर 2015 का पुरस्कार व मोस्ट प्रामोईसिंग सैक्सोलॉजिस्ट इन दिल्ली एनसीआर 2015 के अवार्ड ,2016 बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सुअल हेल्थ कंसल्टेशन क्लीनिक इन इंडिया का अवार्ड और 2017 में दा बेस्ट सेक्सओलोजिस्ट इन एशिया का अवार्ड मिला था। डा. गौतम ने बताया कि गौतम क्लीनिक फरीदाबाद में 1999 से मरीजो का इलाज़ करता आ रहा है। 18 सालों में यह क्लीनिक एशिया का नंबर 1 क्लीनिक बन गया है। उन्होंने बताया कि हमारी गौतम क्लीनिक की ब्रांच हरिद्वार में खुल चुकी है। उन्होंने बताया कि हमारे क्लीनिक में हर प्रकार की स्किन व हेयर की ट्रीटमेंट की सुविधाएं भी शुरू हो चुकी है । डा. गौतम ने बताया कि हमारे क्लीनिक की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशो में भी बढ़ रही है।डा. गौतम ने बताया कि गौतम क्लीनिक प्रा.लि. एशिया का नंबर 1 सेक्सुअल हेल्थ क्लीनिक बन चूका है जो कि अपने मरीजों को 24 घण्टे ईलाज की सुविधा दे रहा है साथ ही ऑनलाईन के जरिये भी वह मरीजों से बातचीत करके उनकी बीमारी के बचाव के नुस्खे भी बताते है। इसके साथ ही हम मरीजों को जो क्लीनिक आने में असमर्थ है वह इंडिया में ही नहीं विश्व के किसी भी कोने में इस सुविधा का लाभ ले सकते है। क्लीनिक की डायरेक्टर श्री गौतम ने बताया मरीज अपॉइंटमेंट लेकर हमे अपने घर बुला सकते है और इसके साथ साथ यह एशिया का ऐसा पहला मल्टीस्पैशिलिस्ट सेक्सुअल हेल्थ क्लीनिक है जहाँ पर मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाइयां दी जाती है। उन्होंने बताया कि गौतम क्लीनिक प्रा.लि. में अनुभवी डाक्टरों डा. सबल सिंह ,डॉ सुधांशु पाण्डेय,डॉ सी बी सिंह ,डॉ राजीव,डॉ मनोज,डॉ संदीप,डॉ अश्विन आदि की टीम के द्वारा ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे है और इसका श्रेय वह अपनी अनुभवी टीम को देते है जिनके अथक मेहनत व प्रयासों से आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है।