गढवाल सभा की आम सभा सपन्न सभा का मुख्य ध्येय समाज को आगे ले जाना। देव सिंह गुसाई
citymirrors-news-गढवाल सभा (रजि) की आमसभा का आयोजन गढवाल सभा 2सी एनआईटी स्थित कार्यालय पर सपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गढवाल सभा के प्रधान देव सिंह गुसाई द्वारा की गयी। इस आम सभा मे ́वरिष्ठ उपप्रधान एम एस असवाल, उपप्रधान राजेन्द्र सिंह नेगी, महासचिव सुरेन्द्र रावत, सचिव विनोद नोटियाल, शिक्षा सचिव महेन्द्र सिंह बिष्ठ, कोषाध्यक्ष योगेश चंद्र शर्मा, उप कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ̈सह रावत, सांस्कृतिक सचिव बलवंत सिंह नेगी, सभा सचिव प्रदीप नेगी, संगठन सचिव दिग्विजय सिंह रणावत, प्रचार सचिव सुनीता नेगी सहित सभा के लगभग 400 सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें सभा द्वारा आय व्यय का विवरण समाज के सदस्यो ́के समक्ष रखा गया। बैठक मे ́ समस्त पदाधिकारियो ́,सदस्यो ́ ने ध्वनि मत से मंदिर निर्माण इसी वर्ष किया जायेगा सभी ने उसका उनमोदन किया। खासकर महिला सदस्यो ́ ने काफी समय से इस मंदिर की मांग रखी थी। जिसे आज समाज ने पारित कर दिया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रधान देव सिंह गुंसाई ने सभा द्वारा भविष्य मे ́ ·किये जाने वाले कार्यो को आम सदस्यो ́के सामने रखा। गुंसाई ने कहा कि गढवाल सभा का मुख्य मकसद अपने समाज को ऊपर उठाना है और यह तभी होगा जब हम सब मे ́ एकता होगी। उन्होेंने कहा कि· समाज को मजबूत एव ́ सुदूढ बनाने के लिए आप सभी का सहयोग मेरे लिए जरूरी है। सभा के अंत मे ́ महासचिव सुरेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष योगेश चन्द्र शर्मा सहित अन्य पाधिकारियों ने भी अपने अपने सुझाव दिये। वहीं कोषाध्यक्ष योगेश चन्द्र शर्मा ने आये हुए सभी सदस्यो ́का आभार व धन्यवाद जताया। मीटिंग में मुख्य रूप से ओमप्रकाश गौड, शशिकांत थपन्यिाल, टी आर डोबरियाल, विक्ररम रावत, गणेश शंकर रावत, विनोद रावत, एम एस रावत,माधवर सिंह
सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।