पैट्रोल एवं डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ आम आदमी प्रार्टी के कार्यक्रता सड़क पर उतरेंगे। धर्मबीर भड़ाना
CITYMIRRORS-NEWS-देशव्यापी पैट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जनता काफी परेशान है। बढ़ रहे दामों को लेकर हर कोई काफी परेशान है। ऐेसे में आम आदमी प्रार्टी द्वारा सोमवार, 18 सितम्बर, 2०17 को पैट्रोल एवं डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर बी.के. चौक, फरीदाबाद पर प्रात: 11 बजे केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगा। इसकी जानकारी आम आदमी प्रार्टी के अध्यक्ष, बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के धर्मबीर भड़ाना ने जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जनता त्रस्त सरकार मस्त की नीति चल रही है। केन्द्र सरकार द्वारा पैट्रोल एवं डीजल के दामों में वृद्धि से लुट रही जनता की आवाज को बुलंद करने और जनता की आवाज को सता के नशे में चुर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आम आदमी प्रार्टी के कार्यक्रता सड़क पर उतरेंगे।