गिफ्ट देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित किया।
CITYMIRRORS-NEWS-रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन और रोटरी क्लब की तरफ से यातयात नियमों के पालन के लिए वाहन चालकों की जागरूकता के लिए अजरोंदा चौक पर अनोखे अंदाज में अभियान चलाया गया। संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने सांता की ड्रेस पहनकर यातायात नियमों का पालन करने वालों को टॉफी, गिफ्ट व केक बांटे। वहीं जो लोग बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाते मिले उन्हें फूल देकर आगे से नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। इस अभियान को लोगों की बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसे दोपहिया वाहन चालक थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। उन्हें समझाया गया कि हेलमेट कितना जरूरी है। इस दौरान रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन के उपाध्यक्ष एसके शर्मा और ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सह सांता की पूरी वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान नरेश वर्मा, जगदीश सहदेव, भारत बब्बर, हेमंत पांडे, अनिल राहत, अरिहंत जैन मौजूद थे।