Citymirrors.in-एनआईटी स्थित हरियाणा पर्यटन निगम के गोल्फ क्लब में टायर बनाने वाली चाइना की मशहूर कंपनी लिंगलोंग की तरफ एक दिवसी गोल्फ चै िपयनशीप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यतिथि के रुप बीजेपी नेता राजेश नागर पहुंचे। वहीं प्रतियोगिता में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी सौरभ कृष्ण नेशानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लिंगलोंग कप पर अपना कब्जा जमा लिया।गोल्फ प्रतियोगिता के प्रायोजक एवं लिंगलोंग टायर के भारत के प्रमुख डीलर विजय गुप्ता व उनके बेटे रोहित गुप्ता ने बताया कि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने और शहर के उद्योगपतियों और व्यवसायियों का आपस में मेल जोल बढ़ाने के उदेश्य से इस गोल्फ चै िपयनशीप का आयोजन यहां किया गया है। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि आज जीवनशैली में आये बदलाव के कारण लोगों में बीमारियां बढ़ती जा रही हैं और बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस बरकरार रखना आसान नहीं। लेकिन आपका पसंदीदा खेल आपको आजीवन फिट रखने में भी आपकी मदद करते हैं। खेलों में जीतने या हारने से ज़्यादा महत्व रखता है मनोरंजन और आपकी सेहत । प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे आनंद मेहता और सीएल जैन ने बताया कि इस प्रतियोगितों में कुल 55 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों में पेशेवर खिलाडिय़ों के साथ शहर के व्यवसायी और उद्योगपति भी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में सौरभ कृष्णनन ने पहला, सुधीर सिंह ने दूसरा और आरके जुनेजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा तीन अन्य खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया है। विजेता खिलाडिय़ों को विजय गुप्ता, मोहित गुप्ता और आनंद मेहता द्वारा पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर रोहताश, एनएस रावत, ऋषि अग्रवाल और आबीर छावड़ा समेत अनेक गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद थे।