लाल बत्ती कल्चर खत्म करना सरकार का बड़ा फैसला : उद्योग मंत्री
CITYMIRRORS-NEWS- लाल बत्ती कल्चर को खत्म करके नेताओं में सेवक होने की भावना जगाना मोदी सरकार का बड़ा फैसला है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने व्यक्त किए। विपुल गोयल ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने के बाद कहा कि लोकतंत्र का मतलब जनता का शासन है जिसमें सबके रहन सहन और सबके लिए नियम-कानून एक जैसे होने चाहिए।विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो पहले ही संदेश दिया था कि वो प्रधान सेवक हैं प्रधानमंत्री नहीं। उन्होने कहा कि नेता हो या अधिकारी ,सभी जनता के सेवक हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में बदलाव के लिए चलाए गए सभी अभियान अब तक सफल साबित हुए हैं और भविष्य में सभी योजनाएं जनहित में कारगर साबित होंगी।
कुदरत और पक्षियों के प्रति जागरूकता लाएगा प्रोजेक्ट पंछी : विपुल गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-कुदरत पर जितना हमारा हक है ,उतना ही परिंदो का भी है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में लॉन्च होने जा रहे ‘पंछी’ नामक अभियान की जानकारी देते हुए व्यक्त किए। विपुल गोयल ने कहा कि हम सबका नैतिक दायित्व है और इसके लिए विलुप्त होते पक्षियों का संरक्षण और संवर्धन में सहयोग करना भी आम जन की जिम्मेदारी है। गोयल ने मीडिया से परिचर्चा करते हुए कहा कि एक वो जमाना थी जब हमारी जिंदगी परिंदों के इर्द-गिर्द ही घूमा करती थी।बच्चों की पहली पहचान ही परिंदों से होती थी। नन्हीं गौरेया बच्चों के पालने में बैठकर झूला-झूलती थी तो काला कौआ हाथ से रोटी छीन ले जाता, नाचता मोर जितना अच्छा लगता तो कभी तोता दिखाई दे जाने पर मन आनंद से भर जाता, चमगादड़ और उल्लू रात को डराते थे तो दिन में कोयल की आवाज की नकल करके मजा आता। लेकिन पिछले कुछ सालों से लगता है ये परिंदे हमसे रूठ गए।गोयल ने मीडिया से भी ‘पंछी’ अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होने जानकारी दी कि पक्षियों को दाना पानी देने के लिए फरीदाबाद में कई स्थान चिन्हित किए हैं। गौरतलब है कि विपुल गोयल के ‘पंछी’ अभियान का आगाज केंद्रीय मंत्री और एनिमल एक्टिविस्ट मेनका गांधी फरीदाबाद के एमसीएफ ऑडिटोरियम में करेंगी और इस मौके पर सभी को मिट्टी के वॉटर पॉट भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही उन्होने ये भी बताया कि 25 अप्रैल को स्थानीय बीके अस्पताल में 5 रूपए में भरपेट खाना देने की भी शुरूआत की जाएगी। जिससे वहां आने वाले लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध हो सकेगा।इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ युवा भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि पशु पक्षियों, गरीब जरूरतमंदों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करवाना एक पुनीत कार्य है जिसके शुरू होने से जहां एक ओर संबंधित वर्ग को लाभ मिलेगा ,वहीं दूसरी युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने भी उद्योग मंत्री के प्रयासों की जमकर सराहना की।