रविवार बाप’ का विरोध करने सड़क पर उतरे ग्रेफवासी

CITYMIRRORS-NEWS-ग्रेटर फरीदाबाद रेजीडेंट्स एसोसिएशन की और से रविवार को विभिन्न सोसायटी के निवासियों ने एक साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर बिल्डर, एडमिनीस्ट्रेशन और पॉलिटिशयन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया । और जमकर नारेबाजी की । ग्रेटर फरीदाबाद की करीब 32सोसायटी के निवासियों ने इस रैली में भाग लिया। सुबह करीब 9 बजे से ही लोग मॉडर्न डीपीएस चौक पर जमा होकर पैदल चलते हुए सेक्टर-12 लघु सचिवालय तक रोष मार्च करते हुए पहुंचे। वहां एसडीएम सतबीर मान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोग सेक्टर-17 बाई पास आगर नहर पुल से होते हुए विधायक ललित नागर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के आवास पर भी गए । विपुल गोयल उद्योगमंत्री के निवास पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सेक्टर का गेट बंद कर दिया। जिसका विरोध करते हुए ग्रेटर फरीदाबाद के लोग सड़क पर बैठ गए । और
नारेबाजी करने लगे। वहीं यह निणर्य लिया गया कि चुनावों के समय सोसायटी में इन जनप्रतिनिधियों को प्रवेश करने नही दिया जाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद रेजीडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद मनोचा ने कहा कि ग्रेफ के आठ हजार निवासियों ने ईडीसी और आइडीसी के नाम पर प्रदेश सरकार को पांच हजार करोड़ रुपये और रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर दस हजार करोड़ रुपये की राशि विकास कार्य को जमा कराई थी, लेकिन इसका उपयोग ग्रेटर फरीदाबाद के विकास में नहीं किया गया है। दो साल से क्षेत्र के विकास के लिए ग्रेफा प्रतिनिधि अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और बिल्डर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सेक्टर-75 से 89 में सीवर लाइन का कार्य पांच साल से अधूरा पड़ा है। इसके चलते सोसायटियों से निकलने वाला सीवर का पानी खुले स्थान और आगरा नहर में छोड़ा जा रहा है। वहीं हुडा ने स्वच्छ पानी की लाइन नहीं डाली है, जिसकी वजह से बिल्डर भूमिगत जल का प्रयोग कर रहे हैं। इससे भूमिगत जल स्तर 100 से बढ़कर 300 पहुंच गयाहै। इसकी वजह से आने वाले समय में पानी की गंभीर समस्या हो जाएगी। इस दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई।