ग्रेटर फरीदाबाद में एक युवक की पिटाई का हुआ विडियो वायरल, पीड़ित को दफ्तर के अंदर पीटा।
CITYMIRR0RS-NEWS- ग्रेटर फरीदाबाद में एक युवक की पिटाई का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति किसी दफ्तर के अंदर युवक को लात घूंसे से जमकर पीट रहा है। वायरल विडियो के बारे में पता करने पर जानकारी मिली है कि पिटने वाला युवक एक निजी स्कूल में स्केटिंग कोच है जो को बच्चों को स्केटिंग सिखाता है, जो पिछले दिनों एक 12 साल की बच्ची को स्केटिंग कॉम्पटिशन के बहाने स्केटिंग सेंटर से अपने घर ले गया जहां बच्ची के साथ योन शोषण किया, बच्ची ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई तो परिजनों ने कोच को स्कूल के दफ्तर में धर धबोचा और उसकी जमकर पिटाई की। ग्रेटर फरीदाबाद के एक नामी स्कूल में स्केटिंग कोच की काली करतूत देखने को मिली है, स्केटिंग कोच ने एक 12 साल की बच्ची को स्केटिंग कॉम्पटिशन के बहाने कोचिंग सेंटर बुलाया और फिर उसे अपने घर ले गया जहां उसके साथ गंदी बात की और फिर बच्ची को उसके घर छोड दिया। जहां बच्ची ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, जिसपर परिजनों ने गुस्से में आकर स्केटिंग कोचिंग सेंटर पहुंचे और कोच को उसके दफ्तर में ही धर धबोच लिया, जिसके बाद उसकी लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान परिजनों ने 100 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को सूचना भी दी मगर कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया, जिसके चलते किसी ने भी कोई मामला दर्ज नहीं करवाया।