उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 9 में ग्रीन बैल्ट के कार्य का किया शुभारंभ
citymirrors-news- उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर-9 फरीदाबाद में ग्रीन बैल्ट के कार्य का शुभारंभ किया। 52 लाख के इस प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर 9 के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से बाईपास तक ग्रीन बैल्ट का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी वरिष्ठ नेता वह सीनियर पार्षद धनेश अदलखा मोजूद रहे।इस अवसर पर विपुल गोयल धनेश अदलखा इ बुके द्वारा स्वागत किया । इस मौके पर स्थानीय निवासियों की प्रमुख समस्याएं रखते हुऐं पार्षद धनेश अदलक्खा ने उद्योग मंत्री के सामने मंदिर निर्माण ,जलभराव और सड़कों के निर्माण सहित कई मांगे रखी। विपुल गोयल ने कहा कि मंदिर के निर्माण हेतु वो मुख्यमंत्री से बात कर जल्द ही सेक्टर 9 में मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करवाने का काम करेंगे। साथ ही जलभराव के बारे में उन्होने कहा कि पूरी विधानसभा में ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं और एक साल के भीतर इस समस्या से सभी सेक्टरों को छुटकारा मिल जाएगा। पार्षद धनेश ने कहा की तीन बार पार्षद रहते हुए उन्होंने कई काम करवाएं । विकास की झड़ी लगा दी । लेकिन काम अब भी बांकी है । इस बार जनता ने मुझे चौथी बार जो मौका दिया है कोई काम अधूरा नहीं रहने दिया जायेगा। और फिर मंत्री जी और विद्यायक तो अपने है । काम तो करवा ही लेंगे। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि सभी पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य 2 से 3 महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होने सड़क निर्माण संबधित सभी प्रोजेक्ट के बारे में भी स्थानीय निवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि किसी सेक्टर या कॉलोनी में एक साल के भीतर कोई बुनियादी काम बाकी नहीं रहेगा । कार्यक्रम में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा आरडब्ल्यूएं प्रधान सहित कई स्थानियां लोग माजूद थे।