ग्रीन फील्ड में रोड नंबर 37 का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
Citymirrors-news-ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रोड नंबर 37 का निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो गया। केंद्र सरकार की अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन भारत भूषण ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। सड़क के निर्माण में 10 फीसद राशि पार्षद हेमा बैसला ने निजी कोष से दी है। 20 फीसद लोगों के आपसी सहयोग से एकत्र की गई, जबकि बाकी राशि कंपनी की तरफ से दी जाएगी। सड़क के निर्माण की मांग काफी समय से उठ रही थी। इस दौरान पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, रंजीत महाजन, प्रेमनाथ शर्मा, आदित्य शर्मा, विनोद सचदेवा, प्रकाश गोगना, भूप¨सह, डॉ. नेहा चौधरी, सुनीता मलिक और सरदार बख्शीश सिंह मौजूद थे।